विश्व समुदाय से सीरिया की दर्दनाक अपील
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i131084-विश्व_समुदाय_से_सीरिया_की_दर्दनाक_अपील
सीरिया ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हमलों को रुकवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें तेज़ करने की अपील की हैं।
(last modified 2023-12-11T08:14:52+00:00 )
Dec ११, २०२३ १३:०४ Asia/Kolkata
  • विश्व समुदाय से सीरिया की दर्दनाक अपील

सीरिया ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हमलों को रुकवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें तेज़ करने की अपील की हैं।

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-ग़ब्बाश ने इस्राईल के हमलों को रोकने और ग़ज़्ज़ा में हो रही मानवीय आपदा को समाप्त करने के लिए हर संभव अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी परिषद की आपातकालीन बैठक में, जो अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य स्थिति की जांच के लिए विशेष थी, हसन अल-ग़ब्बाश ने उम्मीद जताई कि यह बैठक फ़िलिस्तीनी जनता की इच्छाओं को पूरा करने में मदद करेगी एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना का सपना देख रहे हैं।

वर्चुअल होने वाली इस बैठक में सीरिया के स्वास्थ्यमंत्री ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे पर ज़ायोनी शासन के हमले समाप्त कराने का आह्वान किया।

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता विशेष रूप से ग़ज़्ज़ा की जनता को कठिन परिस्थितियों का सामना है और इस क्षेत्र में अधिक हताहतों की संख्या और विनाशकारी स्वास्थ्य स्थिति को रोकने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय और अरब समुदाय को प्रतिक्रिया व्यक्त करने की आवश्यकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।