दक्षिणी लेबनान पर इस्राईल का हवाई और तोपख़ानों से हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i131424-दक्षिणी_लेबनान_पर_इस्राईल_का_हवाई_और_तोपख़ानों_से_हमला
इस्राईल ने एक बार फिर दक्षिणी लेबनान के कुछ क्षेत्रों पर हवाई और तोपख़ाने से हमला किया है।
(last modified 2023-12-21T12:43:13+00:00 )
Dec २१, २०२३ १६:५५ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी लेबनान पर इस्राईल का हवाई और तोपख़ानों से हमला

इस्राईल ने एक बार फिर दक्षिणी लेबनान के कुछ क्षेत्रों पर हवाई और तोपख़ाने से हमला किया है।

समाचार सूत्रों ने दक्षिणी लेबनान के कई क्षेत्रों पर ज़ायोनी सेना के भीषण तोपखाने और हवाई हमलों की सूचना दी है।  लेबनानी समाचार एजेंसी के अनुसार गुरुवार को ज़ायोनी सेना ने दक्षिणी लेबनान में "बिन्ते जुबैल, यारून, मारुन अल-रास, "एतरून और एइता अल-शाब शहरों के इलाकों को तोपख़ानों से निशाना बनाया।

लेबनानी समाचार एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि ज़ायोनी दुश्मन ने दक्षिणी लेबनान में जबल अल-लबुना, अल-अल्लाम और "ओलमा अल-शाब के जंगलों की तरफ़ आग लगाने वाले बम फ़ायर किए।

लेबनानी मीडिया ने कफ़रकला शहर के आसपास ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों के हमलों और रामिया क्षेत्र पर तोपखाने के हमलों की भी रिपोर्ट दी है।

दक्षिणी लेबनान में नागरिक सुरक्षा ने यह भी बताया कि मारून अल-रास शहर में एक घर पर इस्राईल के हवाई हमले में एक महिला शहीद और उसका पति घायल हो गए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।