इदलिब पर हवाई हमला कर नहीं कियाः रूस
रूस के रक्षामंत्रालय ने पश्चिमोत्तरी सीरिया के शहर इदलिब पर रूस के हवाई हमले से संबंधित ख़बरों का कड़ाई से खंडन किया है।
इन्टरफ़ैक्स ने मंगलवार को रूस के रक्षामंत्रालय के हवाले से बताया कि इस देश के युद्धक विमानों ने इदलिब शहर में किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं लिया। यह एेसी स्थिति में है कि रिपोर्टों के आधार पर इदलिब शहर में आतंकियों के ठिकाने पर रूसी युद्धक विमानों के हमलों के कारण होने वाले धमाके में कम से कम 37 लोग हताहत और 80 से अधिक अन्य घायल हुए थे।
यह एेसी स्थिति में है कि दूसरी रिपोर्टों में दावा किया गया है कि यह धमाका एक आतंकी द्वारा दूसरे आतंकी गुट के ठिकाने पर आत्मघाती हमले का परिणाम है।
अलमयादीन टीवी ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस धमाके में जैशुल फ़त्ह के दस ठिकाने ध्वस्त हुए। लेबनान की अलअहद वेबसाइट ने लिखा कि इस हमले में घायल होने वाले आतंकी उपचार के लिए तुर्की पहुंचा दिए गये । तुर्की पर बारंबार सीरिया में सक्रिय आतंकियों का समर्थन करने आरोप लगता रहा है। (AK)