हमास ने पकड़े कई इस्राईली जासूस
(last modified Mon, 25 Dec 2023 13:49:36 GMT )
Dec २५, २०२३ १९:१९ Asia/Kolkata
  • हमास ने पकड़े कई इस्राईली जासूस

हमास ने इस्राईल के कुछ एसे जासूस पकड़े हैं जो ग़ज़्ज़ा में प्रतिरोधकर्ताओं की जासूसी कर रहे थे।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने ग़ज्ज़ा में इस्राईल के कई जासूसों को गिरफ़्तार करने की सूचना दी है। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के कुछ जासूस पकड़े गए हैं।  हमास के अनुसार पकड़े जाने वाले इस्राईली जासूसों में से एक ने यह बात स्वीकार की है कि वह हमास के कमांडरों के घरों का पता लगाए।  इसी के साथ उसको यह भी निर्देश दिया गया था कि प्रतिरोधकर्ताओं की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए उसकी सूचना वह ज़ायोनियों को उपलब्ध करवाए। 

इस जासूस के अतिरिक्त एक अन्य जासूस ने यह बात क़बूल की है कि उसको यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी कि वह हमास के नेताओं के मिलने के स्थान का पता ज़ायोनियों को दे ताकि उनकी हत्या करने में इस्राईल को आसानी हो। 

हमास के एक सदस्य ने बताया कि उसको जासूसों के माध्यम से उनके हाथ एक डायरी लगी है जिसमें उन लोगों के नाम लिखे हुए हैं  जिन्होंने विगत में अवैध ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग किया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।