सीरिया पर इस्राईल का फिर मीज़ाइल हमला, ब्योरे का इंतेज़ार
इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया पर मीज़ाइल हमला किया है।
सीरिया के मीडिया सूत्रों ने दक्षिणी क्षेत्र पर ज़ायोनी शासन के मीज़ाइल हमलों के बाद देश के डिफ़ेंस सिस्टम के पुनः सक्रिय होने की सूचना दी है।
तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के अल-वतन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सीरिया का मिज़ाइल डिफेंस दूसरी बार सक्रिय हो गया और उसने शत्रुओं के हमलों को नाकाम बना दिया।
सीरिया के सूत्रों के अनुसार, ताज़ा इस्राईली हमला दमिश्क के बाहरी इलाके पर हुआ और हमले का कोई नया विवरण अब तक सामने नहीं आया है।
पिछले कुछ घंटों में इस्राईल द्वारा दक्षिणी सीरिया पर यह दूसरा मिज़ाइल हमला है जबकि पिछले सप्ताह में तीसरा हमला है।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने पहले हमले की पुष्टि की और घोषणा की कि देश के डिफ़ेंस सिस्टम ने मिज़ाइलों का डटकर मुकाबला किया जबकि और अब तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
सीरियाई सूत्रों ने पहले हमले के बाद कहा कि इस्राईल ने सीरिया के दक्षिण में आज रात के हमले में जॉर्डन की सीमा के पास देश की सेना के राडार को निशाना बनाया और यह संभव है कि यह हमला जॉर्डन के आकाश से तनफ़ और देश के पूर्वी क्षेत्र पर एक और हवाई हमले की भूमिका हो।
सीरिया के विरोधी सूत्रों का यह भी कहना है कि इस हमले का निशाना सीरियाई सेना की तल अल-सहन राडार साइट थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए