ग़ज़्ज़ा में जातीय सफ़ाया करने वालों को अमरीका की मदद
जहां अमरीका के भीतर इस्राईल के समर्थन का विरोध किया जा रहा है वहीं पर बाइडेन, अवैध ज़ायोनी शासन की हर संभव सहायता के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा इस्राईल को हथियार भेजने का, डेमोक्रेट सेनेटर ने विरोध किया है।
टिम केन ने अन्य डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर जो बाइडेन से मांग की है कि इस्राईल को हथियार भेजे जाने के बारे में वे स्पष्टीकरण पेश करें। वर्जीनिया राज्य के सीनेटर टिम केन, डेमोक्रेटिक पार्टी के उन नेताओं के साथ हो गए हैं जिन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इस्राईल के लिए हथियार भेजने पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
टिम केन ने कहा है कि मैं बाइडेन से इस काम के बारे में कारण जानना चाहता हूं। इस अमरीकी सीनेटर के अतिरिक्त अमरीका के भीतर आम लोग, ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की कार्यवाहियों के दृष्टिगत बाइडेन सरकार की ओर से इस्राईल के आर्थिक एवं सैनिक समर्थन का विरोध कर रहे हैं।
याद रहे कि ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों का जातीय सफ़ाया करने वाले अवैध ज़ायोनी शासन के लिए नवंबर 2023 में अमरीका की ओर से 14 अरब 300 मिलयन डालर के पैकेज को भेजे जाने का प्रबंध किया गया था। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे इस्राईल के लिए अभूतपूर्व सहायता पैकेज बताया था।
अमरीकी सरकार की ओर से इस्राईल का समर्थन किये जाने पर इस देश के भीतर बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। यह विरोध केवल अमरीका तक ही सीमित नहीं है बल्कि अन्य देशों में भी लोग इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं।