अमेरिका की एनुल असद सैन्य छावनी पर बड़ा हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i131804-अमेरिका_की_एनुल_असद_सैन्य_छावनी_पर_बड़ा_हमला
इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य छावनी एनुल असद पर ड्रोनों द्वारा एक बड़ा हमला हुआ है।
(last modified 2024-01-02T09:21:36+00:00 )
Jan ०२, २०२४ १४:०८ Asia/Kolkata
  • अमेरिका की एनुल असद सैन्य छावनी पर बड़ा हमला

इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित अमेरिकी सैन्य छावनी एनुल असद पर ड्रोनों द्वारा एक बड़ा हमला हुआ है।

पश्चिमी मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि यह पहली बार है कि जब ड्रोन विमानों के ज़रिए इराक़ में मौजूद एनुल असद अमेरिकी सैन्य छावनी पर हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच फ्रांस न्यूज़ एजेंसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि 17 अक्टूबर के बाद से इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर एक सौ तीन हमले हो चुके हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।