घायल अमरीकी सैनिकों की बढ़ी संख्या
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i132788
अमरीकी सैन्य ठिकाने पर हमले हुए हमले में घायल अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।
(last modified 2024-01-30T04:03:59+00:00 )
Jan ३०, २०२४ ०९:३३ Asia/Kolkata
  • घायल अमरीकी सैनिकों की बढ़ी संख्या

अमरीकी सैन्य ठिकाने पर हमले हुए हमले में घायल अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

अमरीकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने बताया है कि उसके सैन्य ठिकाने पर हुए हमले में घायलों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

इसी बीच अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया है कि जार्डन में ड्रोन हमले में घायल अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है। 

इसी बीच पूर्वोत्तरी जार्डन में अमरीकी सैन्य ठिकाने पर हुए हमले से संबन्धित नए परिवर्तनों की समीक्षा के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर विचार-विमर्श किया। 

याद रहे कि सीएनएन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जार्डन में अमरीका के एक सैन्य ठिकाने पर ड्रोन से हमला किया गया जिसमें कम से कम 3 अमरीकी सैनिक मारे गए जबकि 25 अन्य घायल हो गए। 

सीएनएन ने पेंटागन के अधिकारियों के हवाले से कहा कि जॉर्डन और सीरिया की सीमा पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और लगभग 25 घायल हो गए।  उधर आतंकी संगठन सेंटकाम अर्थात यूएस सेंट्रल कमांड भी पहले ही इस विषय की पुष्टि कर चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।