यमन की सैन्य शक्ति को कोई ख़त्म नहीं कर सकताः अंसारुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i132990-यमन_की_सैन्य_शक्ति_को_कोई_ख़त्म_नहीं_कर_सकताः_अंसारुल्लाह
यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया है कि यमन की सैन्य शक्ति को कभी ख़त्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह शक्ति लंबे युद्ध और संघर्ष के बाद हासिल की गयी है।
(last modified 2024-02-05T08:39:17+00:00 )
Feb ०५, २०२४ १३:३४ Asia/Kolkata
  • यमन की सैन्य शक्ति को कोई ख़त्म नहीं कर सकताः अंसारुल्लाह

यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया है कि यमन की सैन्य शक्ति को कभी ख़त्म नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह शक्ति लंबे युद्ध और संघर्ष के बाद हासिल की गयी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने अपने एक ताज़ा बयान में कहा है कि  यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा किए जाने वाले हमलों से इन हमलावरों के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इन हमलों से यह ज़रूर होगा कि क्षेत्र की समस्याएं और अधिक जटिल हो जाएंगी। मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरी तरह स्पष्ट है कि ग़ज़्ज़ा पर हमले बंद करो हम लाल सागर में ज़ायोनी जहाजों पर हमले बंद कर देंगे।

अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि ग़ज़्ज़ा की मज़लूम जनता को समर्थन देने का यमन का निर्णय अटल और सैद्धांतिक है और इस निर्णय पर किसी भी आक्रामकता का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यमन की सैन्य शक्ति को ख़त्म करने का सपना देखने वाले नींद से जाग जाएं क्योंकि उनका यह सपना कभी भी पूरा होने वाला नहीं है। मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि हमारी यह सैन्य शक्ति लंबे युद्ध और संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन को सलाह दी कि क्षेत्र में एक नया मोर्चा खोलने और तनाव बढ़ाने के बजाय, अंतर्राष्ट्रीय जनमत पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर है जो इस्राईल के हमलों को तत्काल रोकने, ग़ज़्ज़ा की घेराबंदी को समाप्त करने और तेलअवीव का समर्थन बंद किए जाने की मांग कर रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें