अमरीका और ब्रिटेन के जहाज़ों पर यमन का जवाबी हमला
लाल सागर में अमरीका और ब्रिटेन के जहाज़ों पर यमन की सेना ने हमला किया है।
अल्जज़ीरा टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार यमन की सेना के प्रवक्ता ने आज लाल सागर में अमरीका और ब्रिटेन के जहाज़ों पर हमले के बारे में बताया है।
इसी बीच ब्रिटेन के व्यापार संगठन की ओर से घोषणा की गई है कि लाल सागर में यमन के अलहुदैदा प्रांत से 57 किलोमीटर पश्चिम में ब्रिटेन के जहाज़ पर हमला किया गया। ब्रिटेन की समुद्री सुरक्षा कंपनी ने भी बताया है कि इस देश के एक जहाज़ पर ड्रोन से हमला किया गया है। दूसरी ओर यमन के अलमसीरा टीवी चैनेल ने इस देश के सअदा प्रांत में अमरीका और ब्रिटेन के हमले की सूचना दी है।
अमरीका और ब्रिटे ने 11 फ़रवरी 2024 से यमन पर हवाई हमले शुरू किये हैं। हालिया दिनों में यमन पर अमरीका और ब्रिटेन के हवाई हमलों में तेज़ी से वृद्धि हुई है। अमरीका और ब्रिटेन की ओर से यमन पर यह हमले इस देश की ओर से ज़ायोनियों के जल परिवेष्टन को समाप्त कराने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं।
हालांकि यमन की सेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि जबतक इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा पर हमलों का क्रम जारी रहता है उस समय तक वह लाल सागर में ज़ायोनियों के जहाज़ों को लक्ष्य बनाता रहेगा।