ग़ज़्ज़ा युद्ध में अमरीका-इस्राईल साथ-साथ हैं-सेंडर्स
(last modified Tue, 13 Feb 2024 11:31:36 GMT )
Feb १३, २०२४ १७:०१ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा युद्ध में अमरीका-इस्राईल साथ-साथ हैं-सेंडर्स

अमरीकी सीनेटर बर्नी सेंडर्स कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में बाइडेन प्रशासन इस्राईल का साथ दे रहा है।

अमरीका के वर्मोंट राज्य के स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सेंडर्स कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में अमरीका, इस्राईल की आर्थिक सहायता कर रहा है। 

इस हिसाब से अमरीका, हज़ारों फ़िलिस्तीनियों की हत्या में भागीदार है।  उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों में 28000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए और 62 हज़ार से अधिक घायल हो गए।अमरीकी सीनेटर बर्नी कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों के कारण 17 लाख से अधिक फ़िलिस्तीनी बेघर हुए हैं।  वर्तमान समय में हज़ारों फ़िलिस्तीनी, भुखमरी का शिकार हैं जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं।

बर्नी सेंडर्ज़ के अनुसार फ़िलिस्तीनी पलायनकर्ताओं के लिए काम करने वाली संस्था आनरवा के कुछ कर्मचारियों पर दोष लगाने के कारण लगभग 20 लाख फ़िलिस्तीनियों को भूखा नहीं रखा जा सकता।  इससे पहले सोशल मीडिया पर भी यह अमरीकी सीनेटर, बाइडेन प्रशासन द्वारा इस्राईल का समर्थन करने और फ़िलिस्तीनियों के मूल अधिकारों को अनेदखा करने की निंदा कर चुके हैं। 

कुछ समय पहले मानवीय सहायता करने वाले 9 संगठन, फ़िलिस्तीनी पलायनकर्ताओं के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था की सहायता रोके जाने की कड़ी निंदा कर चुके हैं क्योंकि इससे लाखों निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के लिए खाद्य संकट पैदा हो गया है।  अमरीका सहित कुछ पश्चिमी देशों ने अनरवा की सहायता इस लिए रोक दी है क्योंकि ज़ायोनी शासन ने आरोप लगाया था कि इस संस्था के 12 सदस्यों का हमास से संबन्ध है।  हालांकि यह आरोप अभी सिद्ध नहीं हो पाया है।