सीरिया, अमरीकी सैन्य ठिकाने पर बड़ा मीसाइल हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i133374-सीरिया_अमरीकी_सैन्य_ठिकाने_पर_बड़ा_मीसाइल_हमला
पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला हुआ है।
(last modified 2024-02-17T03:50:03+00:00 )
Feb १६, २०२४ १७:१४ Asia/Kolkata
  • सीरिया, अमरीकी सैन्य ठिकाने पर बड़ा मीसाइल हमला

पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला हुआ है।

अल-मयादीन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत में अल-उमर आयल फ़ील्ड में अमेरिकी सैन्य अड्डे को मिसाइल से निशाना बनाया गया है।

दूसरी ओर, रूस की स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अज्ञात विमानों ने पूर्वी सीरिया में सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। हमले का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।