ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाएः अमरीकी सांसद
(last modified Thu, 29 Feb 2024 10:35:59 GMT )
Feb २९, २०२४ १६:०५ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाएः अमरीकी सांसद

अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के इन सांसदों ने अमरीका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र भेजकर ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है। 

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि ग़ज़्ज़ा में आम लोगों विशेषकर पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के बारे में अपर्याप्त प्रयासों को लेकर हम बहुत चिंतित हैं।  कम से कम 12 सीनेटरों के नाम वाले इस पत्र में यह भी कहा गया है कि पिछले तीन महीनों के दौरान ग़ज़्ज़ा में जितने पत्रकारों की मौत हुई है उतने पत्रकार दुनिया के किसी भी हिस्से में एक साल के भीतर नहीं मारे गए हैं।

ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों की स्थति को लेकर अमरीकी सांसदों की चिंता से संबन्धित पत्र एसी स्थति में लिखा गया है कि जब अमरीका में फ़िलिस्तीनियों के सैकड़ों समर्थकों ने एनबीसी टीवी चैनेल की लांबी में एकत्रित होकर उस समय अमरीकी राष्ट्रपति की युद्धोन्मादी नीतियों का विरोध किया जब वे न्यूयार्क में इसी टीवी चैनेल की इमारत में मौजूद थे। 

यह लोग अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे जिनपर लिखा था, तत्काल संघर्ष विराम और जनसंहार को तत्काल रोको।  अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के विरोध के बावजूद वहां की जनता अपनी सरकार पर इस बारे में लगातार दबाव बनाए हुए है।  

टैग्स