Jun २१, २०२४ १३:५३ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के पास 90 परमाणु वॉर हेड्स मौजूद हैं
    इस्राईल के पास 90 परमाणु वॉर हेड्स मौजूद हैं

पार्सटुडे- परमाणु हथियारों को ख़त्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपेन International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN) ने अनुमान लगाया है कि इस्राईल के पास कम से कम 90 परमाणु वॉर हेड्स मौजूद हैं।

आईकेन (ICAN) ने इस बात की घोषणा के साथ कहा है कि इस्राईल इस समय अपने परमाणु बजट को अधिक करने की कोशिश में है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार (ICAN) ने कहा है कि इस्राईल के परमाणु बजट में प्रतिवर्ष 2.4 प्रतिशत अर्थात 1.1 अरब डॉलर की वृद्धि रही है।

 

इसी संबंध में परमाणु हथियारों को ख़त्म करने वाले अंतरराष्ट्रीय जांच कंपेन और इसी संदर्भ में नीतियों के समन्यकर्ता  Alicia Sanders-Zakre ने कहा है कि हमारे मूल्यांकन व समीक्षा के अनुसार इस्राईल के पास 90 परमाणु वॉर हेड्स मौजूद हैं किन्तु इस बात का सही तरह से पता लगा पाना बहुत कठिन है कि इस्राईल के पास कितने परमाणु हेड्स हैं क्योंकि इस्राईल में पार्दर्शिता नहीं है।

 

इसी प्रकार उन्होंने ग़ज़्ज़ा पट्टी में परमाणु हथियारों के प्रयोग के संबंध में ज़ायोनी सरकार की हालिया धमकी के बारे में चिंता जताई है।

 

International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN) ने इसी प्रकार एलान किया है कि अमेरिका ने पिछले वर्ष अपने परमाणु शस्त्रागारों के आधुनिकीकरण के लिए 51.5 अरब डॉलर ख़र्च किया है यानी समस्त परमाणु शक्तियों से अधिक। mm

 

कीवर्ड्सः अमेरिका और इस्राईल, इस्राईल के परमाणु हथियार, इस्राईल की धमकियां, जंगे ग़ज़्ज़ा, परमाणु हथियारों को नष्ट करने वाला अंतरराष्ट्रीय कंपेन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स