हनिया की हत्या, यमन भड़का, आतंकवादी कृत्य क़रार दिया
यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख की टारगेट किलिंग और हत्या की निंदा की और इसे अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन क़रार दिया।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया की शहादत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि हमारे मुजाहिदी भाई इस्माईल हनिया की हत्या एक आतंकवादी अपराध और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है।
आज सुबह, आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में इस्माईल हनिया की शहादत की खबर की पुष्टि की और एलान किया: फ़िलिस्तीन के वीर राष्ट्र, इस्लामी राष्ट्रों, प्रतिरोध के मोर्चे के सेनानियों और महान ईरानी राष्ट्र से संवेदना के साथ, आज सुबह तेहरान में हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख श्री डॉक्टर इस्माईल हनिया के ठहरने की जगह पर हमला किया गया और इस घटना में वह और उनका एक अंगरक्षक शहीद हो गए।
इस घटना के कारणों और आयामों की जांच की जा रही है और परिणामों का एलान बाद में किया जाएगा।
इस्माईल हानिया की शहादत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास हमास का बयान इस प्रकार है:
بسم الله الرحمن الرحیم (ولا تحسبن الذین قتلوا فی سبیل الله أمواتاً بل أحیاءٌ عند ربهم یرزقون)
बिस्मिल्लाहिर्रहमान अर्रहीम (अल्लाह के नाम पर जो सबसे दयालु और सबसे कृपाल है)
जो लोग अल्लाह की राह में मारे गए, उन्हें मुर्दा मत समझो, वे ज़िंदा हैं और अपने अल्लाह से आजीविका हासिल कर रहे हैं।
हमास का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन, ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर ज़ायोनी दुश्मन के आपराधिक हमले में इस आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख मुजाहिद भाई इस्माईल हनिया की शहादत पर शोक व्यक्त करता है और महान फ़िलिस्तीनी राष्ट्र, इस्लामी जगत, अरब दुनिया और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोग को संवेदना पेश करता है।
انا لله و انا الیه راجعون
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन
हम अल्लाह के लिए हैं और हमें उसकी ओर ही पलटना है।
इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास, बुधवार, 25 मुहर्रम 25, 1446 हिजरी क़मरी,बराबर 31 जुलाई, 2024 ईसवी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए