यमनियों की "फ़िलिस्तीन 2" मिसाइल की क्या विशेषता है?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i136806-यमनियों_की_फ़िलिस्तीन_2_मिसाइल_की_क्या_विशेषता_है
यमन की सशस्त्र सेना ने एक बयान में एलान किया है कि hypersonic ballistic missile फ़िलिस्तीन 2 से ज़ायोनी सरकार के बिनगोरियन हवाई अड्डे को लक्ष्य बनाया है।
(last modified 2025-01-03T09:46:35+00:00 )
Dec २८, २०२४ १६:३८ Asia/Kolkata
  • यमनियों की फ़िलिस्तीन 2 मिसाइल की क्या विशेषता है?
    यमनियों की फ़िलिस्तीन 2 मिसाइल की क्या विशेषता है?

यमन की सशस्त्र सेना ने एक बयान में एलान किया है कि hypersonic ballistic missile फ़िलिस्तीन 2 से ज़ायोनी सरकार के बिनगोरियन हवाई अड्डे को लक्ष्य बनाया है।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने एक बयान में एलान किया है कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के समर्थन के परिप्रेक्ष्य में ज़ायोनी सरकार के अपराधों और यमन के ख़िलाफ़ के इस सरकार के हमलों के जवाब में यमनी सेना ने एक अद्वितीय कार्यवाही में तेलअवीव में बिनगोरियन हवाई अड्डे को hypersonic ballistic missile फ़िलिस्तीन 2 से लक्ष्य बनाया और इस हमले में कई ज़ायोनी घायल हो गये और बिनगोरियन हवाई अड्डे की गतिविधियां रुक गयीं।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यमनियों के इस हमले के बाद सोशल साइटों का इस्तेमाल करने वालों के मध्य यह सवाल उठ रहा है कि यमन की हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल की क्या विशेषता है?

 

गतिः "फ़िलिस्तीन 2" हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल की गति ध्वनि से 16 बराबर अधिक है और उसकी यह तीव्र गति इस बात का कारण बनी है कि रक्षाप्रणाली उसे निष्क्रिय बनाने में सक्षम हैं।

 

रेन्ज या मारक क्षमताः यमन और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के मध्य कम से कम 1800 किलोमीटर की दूरी व फ़ासला है। यमन से जिस मिसाइल को फ़ायर किया गया उसने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के अंदर अपने लक्ष्य को निशाना बनाया इस बात के दृष्टिगत इस मिसाइल की मारक क्षमता 2000 किलोमीटर से अधिक है और इस दूरी के अंदर सेंटकाम के परिप्रेक्ष्य में पश्चिम के विभिन्न प्रकार के रक्षा सिस्टम सक्रिय हैं और वे रक्षा सिस्टम पूरे 2000 किलोमीटर के अंदर कुछ भी न कर सके।

 

वेट या भारः जिस मीसाइल की मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है उसका वज़न 15 से 20 टन होना चाहिये परंतु प्रतिरोध ने मिसाइल के ढ़ांचे में सुधार करके इसके वज़न को बहुत कम कर दिया है और हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल फ़िलिस्तीन 2 का वज़न 15-20 टन से घटाकर साढ़े चार टन कर दिया। MM

 

कीवर्ड्सः यमन की प्रक्षेपास्त्रिक क्षमता, इस्राईल की पराजय, फ़िलिस्तीन व ग़ज़्ज़ा