इस्राईल द्वारा यूरोप के जल क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियाँ
पार्सटुडे- आज़ादी के बेड़े से संबंधित एक जहाज़ ने, जो ग़ाज़ा की ओर बढ़ रहा था, शुक्रवार की सुबह बताया कि इसे मॉल्टा के तटों पर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में इस्राईल के ड्रोन हमले का सामना करना पड़ा है।
ग़ाज़ा पट्टी की नाकाबंदी तोड़ने के लिए स्वतंत्रता गठबंधन से संबंधित एक जहाज़ ग़ाज़ा की ओर जा रहा था कि इस्राईली ड्रोन ने उस पर हमला कर दिया जिसके कारण उस जहाज़ में माल्टा के पास आग लग गई।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस गठबंधन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें जहाज़ पर लगी आग और धुएं को देखा जा सकता है। इसके अलावा एक अलग वीडियो में दो विस्फ़ोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है।
माल्टा सरकार ने इस आतंकवादी हमले के बाद घोषणा की है कि ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता लेकर जाने वाले जहाज़ में लगी आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस आतंकवादी हमले के समय 30 लोग जहाज़ के अंदर मौजूद थे। स्वतंत्रता गठबंधन अपनी वेबसाइट पर ख़ुद को फ़िलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं का एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क बताता है जो इस क्षेत्र में सीधे और नागरिक कार्यों के माध्यम से इस्राइल द्वारा ग़ाज़ा की घेराबंदी को समाप्त करने और इस घिरे क्षेत्र में मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। MM