बान की मून के नाम यमनी बच्चे का खुला पत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i14509-बान_की_मून_के_नाम_यमनी_बच्चे_का_खुला_पत्र
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को यमन के एक मासूम बच्चे ने खुला ख़त लिखकर सऊदी अरब से न डरने की सलाह दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १३, २०१६ १९:३९ Asia/Kolkata
  • बान की मून के नाम यमनी बच्चे का खुला पत्र

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को यमन के एक मासूम बच्चे ने खुला ख़त लिखकर सऊदी अरब से न डरने की सलाह दी है।

यमन से प्राप्त समाचार के अनुसार यमनी बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों की काली सूची से सऊदी अरब के नाम को निकाले जाने के संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मन के फ़ैसले के बाद एक यमनी बच्चे ने पत्र के माध्यम से बान की मून के इस क़दम पर आपत्ति जताई है।

यमनी बच्चे के पत्र में आया है:

श्री बान की मून जी ....

मैं और मेरे दोस्त ने संयुक्त राष्ट्र के लिए पैसे इकट्ठा करने का फ़ैसला किया है, क्योंकि सऊदी अरब ने कहा है कि अगर संयुक्त राष्ट्र संघ ने यमनी बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों की काली सूची से सऊदी अरब का नाम नहीं निकाला तो वह संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक सहायाता बंद कर देगा।

 

बान की मून जी सऊदी अरब से भयभीत न हों, क्योंकि वह संयुक्त राष्ट्र की नहीं बल्कि यमन की जनता की हत्या कर रहा है। जब मैं बड़ा हो जाऊँगा और मेरी पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो मैं संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बनूँगा और सऊदी अरब की निंदा करूंगा, क्योंकि मेरा दोस्त अहमद जो मेरे साथ बैठता था, मारा गया। अगर सऊदी अरब मुझे धमकी भी देगा तबभी मैं डरूंगा नहीं क्योंकि उस समय में बड़ा हो चुका हूंगा। (RZ)