पश्चिमी इराक़ में दसियों आतंकी ढेर
इराक़ के पश्चिमी क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर सेना के हवाई हमलों में दसियों आतंकी मारे गये हैं।
बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के वाॅर इन्फ़ारमेशन सेन्टर ने अपने एक बयान में कहा है कि इराक़ी वायुसेना ने देश के पश्चिमी प्रांत अंबार के फ़ल्लूजा शहर में दाइश के ठिकानों पर हमले किए जिसमें दसियों आतंकी मारे गये।
इसी प्रकार दाइश के आतंकियों ने अंबार प्रांत के केन्द्र रोमादी के उत्तर में अलबू रीशा, जुरीशा और तुआ पर हमला किया ताकि इराक़ी सेना को फ़ल्लूजा की कार्यवाही से रोक सकें किन्तु इराक़ी सेना ने समय रहते इस हमले को विफल बना दिया। इस हमले के दौरान 40 आतंकी मारे गये।
ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना ने प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 23 मई से फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता के लिए अभियान आरंभ किया है जिसके दौरान करमा और सक़लाविया जैसे महत्वपूर्ण शहरों और 47 अन्य गांवों को सेना और स्वयंसेवी बल के जवान स्वतंत्र करा चुके हैं। (ak)