फ़ल्लूजा की कार्यवाही में सैकड़ों आतंकी ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i15160-फ़ल्लूजा_की_कार्यवाही_में_सैकड़ों_आतंकी_ढेर
बग़दाद की सैन्य कमान ने बताया है कि फ़ल्लूजा नगर को स्वतंत्र कराने की कार्यवाही में दाइश के सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १९, २०१६ १६:१० Asia/Kolkata
  • फ़ल्लूजा की कार्यवाही में सैकड़ों आतंकी ढेर

बग़दाद की सैन्य कमान ने बताया है कि फ़ल्लूजा नगर को स्वतंत्र कराने की कार्यवाही में दाइश के सैकड़ों आतंकी मारे गए हैं।

बग़दाद की सैन्य कमान ने एक बयान में घोषणा की है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता के अभियान में 40 क्षेत्रों को दाइश से मुक्त करा लिया है और इस दौरान आतंकी गुट दाइश के 500 सदस्य मारे गए हैं। बयान में कहा गया है कि दाइश के क़ब्ज़े से स्वतंत्रता के बाद अलअंबार प्रांत की पुलिस इस नगर की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभाल लेगी।

इस बीच फ़ल्लूजा नगर की आज़ादी के अभियान के कमांडर ब्रिगेडियर अब्दुल वहाब साएदी ने बताया है कि दाइश के आतंकियों ने फ़ल्लूजा के अस्पताल के एक बड़े भाग में आग लगा दी है। अलअंबार प्रांत के एक क़बायली सरदार मुहम्मद अलहेरात ने भी कहा है कि फ़ल्लूजा नगर की आज़ादी ने यह सिद्ध कर दिया है कि इराक़ी, विदेशी हस्तक्षेप के बिना भी आतंकियों से लड़ सकते हैं। (HN)