आयतुल्लाह सीस्तानी ने दी फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता की बधाई
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i15184-आयतुल्लाह_सीस्तानी_ने_दी_फ़ल्लूजा_की_स्वतंत्रता_की_बधाई
इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी ने आतंकियों के चंगुल से फ़ल्लूजा नगर की स्वतंत्रता पर बधाई दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १९, २०१६ १८:१९ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह सीस्तानी ने दी फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता की बधाई

इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी ने आतंकियों के चंगुल से फ़ल्लूजा नगर की स्वतंत्रता पर बधाई दी है।

कर्बला में आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि सैयद अहमद साफ़ी ने रविवार को इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के प्रमुख राएद शाकिर जौदत से टेलीफ़ोन पर संपर्क करके कहा कि आयतुल्लाह सीस्तानी ने आतंकियों के क़ब्ज़े से फ़ल्लूजा नगर की स्वतंत्रता, नागरिकों की जान की रक्षा, शरणार्थियों की मदद और लोगों की संपत्ति की रक्षा में देश के सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की है। आयतुल्लाह सीस्तानी ने अपने संदेश में, जिसे उनके प्रतिनिधि ने जुमे की नमाज़ के ख़ुतबों में पढ़ कर सुनाया, इराक़ की राष्ट्रीय एकता व अखंडता की रक्षा को शरणार्थियों की मदद और देश को आतंकवाद से मुक्त कराने पर निर्भर बताया है।

यह भी पढ़ें : दाइश और अमरीका ने इराक़ को पहुंचाया 30 अरब डालर का नुक़्सान

ज्ञात रहे कि इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने 23 मई को फ़ल्लूजा को स्वतंत्र कराने का आदेश दिया था जिसके बाद पश्चिमी इराक़ में दाइश के आतंकियों का सबसे बड़ा ठिकाना पिछले शुक्रवार को उनके क़ब्ज़े से मुक्त हो कर इराक़ी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में आ गया। (HN)