कार बम धमाके में जॉर्डन के कई सैनिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i15349-कार_बम_धमाके_में_जॉर्डन_के_कई_सैनिक_हताहत
जॉर्डन की सेना का कहना है कि सीरिया से लगी सीमा पर एक कार बम विस्फ़ोट में उसके कई सैनिक हताहत हो गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २१, २०१६ १२:५९ Asia/Kolkata
  • कार बम धमाके में जॉर्डन के कई सैनिक हताहत

जॉर्डन की सेना का कहना है कि सीरिया से लगी सीमा पर एक कार बम विस्फ़ोट में उसके कई सैनिक हताहत हो गए हैं।

जॉर्डन के सरकारी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरियाई सीमा पर रुकबन शरणार्थी शिविर में कार बम धमाके में सीमा सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है।

सेना का कहना है कि उसने सीमा पर दुश्मन के कई वाहनों को नष्ट कर दिया है, हालांकि सेना ने दुश्मन और पीड़ित सैनिकों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

यह हमला जॉर्डन के उत्तर पूरब में रेगिस्तानी इलाक़े में हुआ है, जहां हज़ारों सीरियाई शरणार्थी शरण लिए हुए हैं।

जॉर्डन, अमरीका के नेतृत्व में उस गठबंधन का हिस्सा है, जो 2014 से सीरिया में हवाई हमले कर रहा है।

जॉर्डन ने इस गंठबंधन के सदस्य देशों के लिए प्रिंस हसन एयरबेस को भी खोल दिया है। msm