यमन पर सऊदी अतिक्रमणकारी गठजोड़ के हमले जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i15907-यमन_पर_सऊदी_अतिक्रमणकारी_गठजोड़_के_हमले_जारी
कुवैत में यमन की शांति वार्ता जारी रहने के बावजूद आले सऊद, यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने हमले जारी रखे हुए है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २६, २०१६ २०:३८ Asia/Kolkata
  • यमन पर सऊदी अतिक्रमणकारी गठजोड़ के हमले जारी

कुवैत में यमन की शांति वार्ता जारी रहने के बावजूद आले सऊद, यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने हमले जारी रखे हुए है।

अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने सनआ प्रांत के ख़ौलान शहर पर हवाई हमला किया जिसमें पांच आम नागरिक मारे गए। सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने इसी तरह सनआ प्रांत के हरीब शहर पर दो बार बमबारी की। यमन के दक्षिण पश्चिम में स्थित लहिज प्रांत के दो क्षेत्रों पर भी सऊदी विमानों द्वारा दो बार बमबारी किए जाने की सूचना है जिसमें कई महिलाएं और बच्चे हताहत और घायल हुए हैं।

इस बीच यमन की महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सऊदी अरब के हित में पक्षपातपूर्ण नीतियां अपनाए जाने के विरुद्ध राजधानी सनआ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने यमन संकट के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ की नीतियों को लज्जाजनक बताया और देश की जनता से अपील की है कि वह एकता व सहृदयता के साथ शत्रु के मुक़ाबले में प्रतिरोधक बलों का समर्थन करे। (HN)