गिरफ़्तार शिया धर्मगुरू का कोई अतापता नहीं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i17554-गिरफ़्तार_शिया_धर्मगुरू_का_कोई_अतापता_नहीं
सऊदी अरब में गिरफ़्तार किये गए प्रतिष्ठित शिया धर्मगुरू के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १३, २०१६ १८:२० Asia/Kolkata
  • गिरफ़्तार शिया धर्मगुरू का कोई अतापता नहीं

सऊदी अरब में गिरफ़्तार किये गए प्रतिष्ठित शिया धर्मगुरू के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार शेख "मुहम्मद हसन अलहबीब" को उनके तीन साथियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया। अबना समाचार एजेन्सी के अनुसार बुधवार तक शेख "मुहम्मद हसन अलहबीब" और उनके तीनों साथियों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

सऊदी अरब के प्रतिष्ठित धर्मगुरू शेख "मुहम्मद हसन अलहबीब" क़तीफ़ के धार्मिक शिक्षा केन्द्र के शिक्षक हैं जो अपने भाषणों में कई बार सऊदी अरब में शिया मुसलमानों के विरुद्ध किये जा रहे अत्चारों पर तीव्र प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं।

शेख "मुहम्मद हसन अलहबीब" सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद बा़किर निम्र के समधी हैं।

ज्ञात रहे कि शेख "मुहम्मद हसन अलहबीब" की गिरफ़्तारी के बाद से क़तीफ़ सहित सऊदी अरब के कई क्षेत्रों से उनकी स्वतंत्रता के लिए मांग तेज़ हो चुकी है।