गोलान हाइट्स में इस्राईली सैनिकों का सैन्य अभ्यास
ज़ायोनी शासन ने अपनी युद्धोन्मादी नीतियों को जारी रखते हुए सीरिया की गोलान हाईट्स पर तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास आरंभ कर दिया है।
इस्राईली समाचार पत्र अहारनोत ने रविवार के अपने संस्करण में लिखा कि सेना ने गोलान हाइट्स के क्षेत्र में सैन्य अभ्यास आरंभ कर दिया है जो मंगलवार तक जारी रहेगा।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने गोलान हाइट्स में सैन्य अभ्यास के आयोजन का लक्ष्य, संभावित हमलों के मुक़ाबले में सेना की तैयारी बताया। इस्राईल की सेना, क्षेत्र में सैन्य अभ्यास एेसी स्थिति में कर रही है कि उसने हाल ही में गोलान हाइट्स पर अपनी स्थिति मज़बूत की है।
इससे पहले भी पिछले सप्ताह इस्राईली सैनिकों ने गोलान हाइट्स पर सैन्य अभ्यास आयोजित किए थे।
ज्ञात रहे कि वर्ष 1967 के युद्ध में ज़ायोनी शासन ने अरब-इस्राईल युद्ध के दौरान सीरिया की गोलान हाइट्स पर नियंत्रण कर लिया था और 1981 में उसे अन्य क्षेत्रों में विलय करने की घोषणा की। इस्राईल की इस कार्यवाही को कभी विश्व समुदाय ने स्वीकार नहीं किया है। (AK)