दाइश तैयार कर रहा है आतंकियों की नई खेप
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i19219-दाइश_तैयार_कर_रहा_है_आतंकियों_की_नई_खेप
यूरोपीय संघ की एजेन्सी यूरोपोल ने बताया है कि दाइश, बच्चों को ज़बरदस्ती आतंकी बना रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ३१, २०१६ ०९:२३ Asia/Kolkata
  • दाइश तैयार कर रहा है आतंकियों की नई खेप

यूरोपीय संघ की एजेन्सी यूरोपोल ने बताया है कि दाइश, बच्चों को ज़बरदस्ती आतंकी बना रहा है।

यूरोपोल का कहना है कि अपने निंयत्रण वाले क्षेत्रों में दाइश, बच्चों को आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहा है।  यूरोपोल के अनुसार दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बच्चों को बर्बरता का प्रशिक्षण दिया जाता है।  इन क्षेत्रों के बच्चों को बम बनाने, गला रेतने और आत्मघाती हमले का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 

दाइश के वीडियो में छोटे बच्चों को मार्शल आर्ट्‌स का प्रशिक्षण लेते और एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्हें पुराने लड़ाके निर्देश देते रहते हैं।  यूरोपोल की रिपोर्ट में बच्चों को आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिये जाने पर चिंता जताते हुए इस कार्य को सदस्य देशों की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया गया है।

यूरोपोल के मुताबिक 5000 से ज्यादा यूरोपीय दाइश में शामिल होने के लिए सीरिया और इराक़ जा चुके हैं।  हालांकि सीरिया और इराक से घर लौटे यही लोग यूरोपीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं। ज्ञात रहे कि हाल के ब्रसेल्स और पेरिस हमलों में शामिल आतंकी भी सीरिया में दाइश की ओर से लड़ चुके थे। यूरोपोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत से आतंकवादी, शर्णार्थियों के रूप में जाली प्रमाणपत्रों के साथ यूरोप पहुंच रहे हैं।