दक्षिणी इराक़ से चेहलुम के लिए पदयात्रा आरंभ
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27418-दक्षिणी_इराक़_से_चेहलुम_के_लिए_पदयात्रा_आरंभ
दक्षिणी इराक़ से इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर करबला पहुंचने वालों की पदयात्रा आरंभ हो गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ३०, २०१६ १९:०३ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी इराक़ से चेहलुम के लिए पदयात्रा आरंभ

दक्षिणी इराक़ से इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर करबला पहुंचने वालों की पदयात्रा आरंभ हो गई है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था दक्षिणी इराक़ से करबला की ओर रवाना हो गया है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इमाम हुसैन के चेहलुम से संबन्धित कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें इराक़ी अधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम की पदयात्रा, सफ़र महीने की पहली तारीख़ से आरंभ होती है। इस वर्ष 20 नवंबर को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाया जाएगा।

पवित्र नगर करबला में चेहलुम के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में इराक़ के अतिरिक्त भारत, पाकिस्तान, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान, अमरीका, ब्रिटेन और विश्व के अन्य देशों से लाखों मुसलमान श्रद्धालु उपस्थित होंगे।

इराक़ के पवित्र नगर करबला में पैग़म्बरे इस्लाम सलल्लाहो अलैह व आलेही व सल्लम के नाती हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर पिछले वर्ष दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु एकत्रित हुए थे।

इसी बीच ईरान ने घोषणा की है कि इस वर्ष कम से कम बीस लाख ईरानी, इमाम हुसैन के चेहलुम में भाग लेने के लिए करबला जाएंगे। (AK)