यमन पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27487-यमन_पर_सऊदी_अरब_के_युद्धक_विमानों_के_हमले
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार को भी यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले किए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ३१, २०१६ १६:२१ Asia/Kolkata
  • यमन पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमले

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार को भी यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले किए हैं।

अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी विमानों ने महवीत प्रांत में एक पुल पर बमबारी की। मआरिब प्रांत के सरवाह क्षेत्र पर भी सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने कई बार हमले किए जिनमें कई यमनी नागरिक हताहत व घायल हो गए। अलआलम टीवी ने भी रिपोर्ट दी है कि दक्षिणी यमन के हुदैदा प्रांत पर सऊदी अतिक्रमणकारियों के हमले में मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। रविवार को सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने हुदैदा के ज़ैदिया क्षेत्र में एक जेल और उसके आस-पास की इमारतों पर हमला किया था जिसमें दसियों लोग हताहत व घायल हुए थे। मलबा उठाने के दौरान मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब का झूठ, उसकी पराजय का चिन्ह हैः यमनी अधिकारी

इस बीच अंसारुल्लाह संगठन के प्रवक्ता ने यमन की जनता पर सऊदी अरब के निरंतर हमलों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि 19 महीनों से अतिक्रमणकारियों की ओर से थोपे  गए युद्ध में यमनी जनता के पास प्रतिरोध के अलावा और कोई मार्ग नहीं है। मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों से अपील की कि वे सऊदी अतिक्रमणकारियों से संघर्ष में हर संभव कोशिश करते रहें। (HN)