शहीद निम्र से सहानुभूति के आरोप में 15 साल की सज़ा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27796-शहीद_निम्र_से_सहानुभूति_के_आरोप_में_15_साल_की_सज़ा
आले सऊद शासन की एक अदालत ने सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद शेख़ निम्र से सहानुभूति रखने के आरोप में एक व्यक्ति को 15 साल की क़ैद की सज़ा दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०३, २०१६ २०:२९ Asia/Kolkata
  • शहीद निम्र से सहानुभूति के आरोप में 15 साल की सज़ा

आले सऊद शासन की एक अदालत ने सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद शेख़ निम्र से सहानुभूति रखने के आरोप में एक व्यक्ति को 15 साल की क़ैद की सज़ा दी है।

अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के दैनिक समाचार पत्र “अल-रियाज़” ने सूचना दी है कि जिस व्यक्ति को 15 साल की क़ैद की सज़ा दी गई है उस पर सऊदी अरब के न्यायलय में शहीद शेख़ निम्र के साथ सहानुभूति रखने के साथ-साथ उनकी शव यात्रा में भी भाग लेने का भी आरोप है।

साथ ही सऊदी अदालत ने उन पर सरकार विरोधी नारे लगाने और आले सऊद शासन के विरोधियों की शव यात्रा में शामिल होने का आरोपी ठहराया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी न्यायलय ने इसी प्रकार एक दूसरे व्यक्ति को प्रतिबंधित संगठनों से संबंध रखने के आरोप में 10 साल क़ैद की सज़ा और साथ ही 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह बाक़िर निम्र को आले सऊद शासन ने इसी वर्ष जनवरी 2016 में मौत की सज़ा दी थी, जिसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक विरोध हुआ था।

 

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शहीद शेख़ बाक़िर निम्र, सऊदी नागरिकों विशेषकर इस देश के पूर्वी क्षेत्रों के नागरिकों को समान अधिकार दिए जाने और सरकार के भेदभावपूर्ण व अपमानजनक व्यवहार के ख़त्म होने की मांग करते थे। (RZ)