शिया आबादी वाले क्षेत्र पर सऊदी सुरक्षा बलों का हमला
आले सऊद शासन के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सऊदी अरब के शरक़िया प्रांत के शिया बाहुल्य क्षेत्र अल-क़तीफ़ में लोगों के घरों पर हमला कर दिया।
सऊदी अरब से प्राप्त समाचारों के अनुसार आले सऊद शासन इस देश के शिया बाहुल्य क्षेत्रों में आतंक फैलाने के उद्देश्य से सेना और सुरक्षा बलों द्वारा सुनियोजित हमले करवा रहा है।
ख़बरों के मुताबिक़ एक सऊदी पुलिस अधिकारी की हत्या की आड़ में इस देश के शिया मुसलमानों के घरों पर हमले किए जा रहे हैं। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने अल-क़तीफ़ क्षेत्र के 9 लोगों के नामों की एक सूची भी जारी की जिन पर सऊदी पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
अल-क़तीफ़ के स्थानीय नागरिकों ने सऊदी पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने का कड़ाई से खंडन किया है। शिया बहुल्य क्षेत्र पर सऊदी सुरक्षा बलों के लगातार हमलों के कारण स्थानीय आबादी में काफ़ी रोष पाया जाता है। क़तीफ़ के लोगों का कहना है कि सऊदी सुरक्षा अधिकारी कुछ लोगों को गिरफ़्तार करने के बहाने घरों पर हमला करने के साथ ही आम लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। समाचारों के अनुसार सऊदी सुरक्षा बलों ने घरों में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की है।
टीकाकारों के अनुसार शिया आबादी वाले क्षेत्रों में सऊदी सुरक्षा बल के हमले, आले सऊद शासन के अपारोधों के ख़िलाफ़ इस देश की जनता के बढ़ते रोष को दबाने की नाकाम कोशिश है। दूसरी ओर सऊदी अरब में लगातार मानवाधिकारों के बढ़ते उल्लंघन, विभिन्न अतंर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा तीव्र आलोचना का निशाना बन रहे हैं। अधिकतर मानवाधिकार संगठनों का मानना है कि आले सऊद शासन ने इस देश में मानवीय और धार्मिक स्वतंत्रता का गला घोंट कर रख दिया है। (RZ)