सामर्रा में श्रद्धालुओं पर हमला करने वालों की फोटो प्रकाशित
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के पवित्र नगर सामर्रा में रविवार को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की फोटो प्रकाशित की है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार 6 नवम्बर की सुबह इराक़ के पवित्र शहर सामर्रा में इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम के रौज़े के पास स्थित बसों की पार्किंग में एक आतंकी धमाके में दसियों लोग शहीद और दर्जनों अन्य घायल हुए थे। इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान को दाइश ने सार्वजनिक किया है।
यह भी पढ़ें: इराक़ में दाइश का नामो निशान मिट जाएगा
उल्लेखनीय है कि रविवार को सामर्रा में हुए आतंकी धमाके में मरने और घायल होने वालों में अधिकतर ईरानी श्रद्धालु थे। 10 ईरानी श्रद्धालु शहीद और लगभग 97 ईरानी श्रद्धालु घायल हुए, घायलों में 88 लोगों को तेहरान के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि 11 लोगों को इराक़ की राजधानी बग़दाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (RZ)