सऊदी अरब के पाश्विक हमले में 24 यमनी हताहत
हताहत होने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
सऊदी पिठ्ठूओं ने यमन के दक्षिण में एक बाज़ार पर मोर्टार गोलों से हमला किया जिसमें कम से कम 24 यमनी हताहत और 27 अन्य घायल हो गये।
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने घोषणा की है कि गुरूवार की शाम को किये जाने वाले हमले में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हो गयी है।
इससे पहले अलमसीरा ने तइज़ प्रांत के स्वास्थ्य कार्यालय के हवाले से बताया था कि इस हमले में 22 लोग मारे गये हैं परंतु हताहत होने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
सऊदी अरब और उससे संबंधित तत्व यमन के अपस्थ राष्ट्रपति मंसर हादी को फिर से सत्ता में लाने के लिए लगभग 20 महीनों से यमन की निर्दोष जनता पर हमले कर रहे हैं।
सऊदी गठबंधन 26 मार्च वर्ष 2015 से यमन पर हमले कर रहा है जिसमें अब तक 10 हज़ार से अधिक यमनी नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक है।
पिछले लगभग दो साल के दौरान यमन में युद्ध बंद कराने और अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा सऊदी अरब के हाथों हथियारों की बिक्री को रोकवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास विफल हो गये हैं।
इसी बीच यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन और सऊदी गठबंधन के प्रतिनिधियों के मध्य ओमान में वार्ता के बाद युद्ध विराम पर हस्ताक्षर हुए हैं।
यह युद्ध विराम गुरूवार 17 नवंबर से लागू होने वाला था परंतु सऊदी अरब ने हमेशा की तरह इस युद्ध विराम का भी उल्लंघन कर दिया। सऊदी युद्धक विमानों ने सादा प्रांत के शामिया आले क़राद क्षेत्र पर तीन बार बमबारी की।
इसी प्रकार सऊदी युद्धक विमानों ने गुरूवार को राजधानी सनआ के हशीश क्षेत्र के एक भाग पर भी बमबारी की जिसमें कम से कम एक आम नागरिक मारा गया। MM