सीरिया में दाइश ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए, ओपीसीडब्लयू
(last modified Sat, 19 Nov 2016 11:01:27 GMT )
Nov १९, २०१६ १६:३१ Asia/Kolkata
  • सीरिया में दाइश ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए, ओपीसीडब्लयू

एक अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षक संगठन ने कहा है कि दाइश ने सल्फ़र और मस्टर्ड गैस का उत्पादन कर उसे सीरिया और इराक़ में रासायनिक हमलों में इस्तेमाल किया है।

रासायनिक हथियार निषेध संगठन ओपीसीडब्लयू के प्रमुख अहमद ओज़ूमजू ने शुक्रवार को कहा कि इराक़ और सीरिया से मिले नमूनों को इस संगठन की प्रयोगशाला में विश्लेषण से स्पष्ट हुआ कि इस पदार्थ का संभवतः दाइश ने ख़ुद उत्पादन किया है। ओज़ूमजू ने कहा कि दाइश ने हमले में जो पदार्थ इस्तेमाल किए हैं उनकी गुणवत्ता निचले दर्जे की है लेकिन फिर भी नुक़सानदेह हैं।

ओज़ूमजू का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रासायनिक हथियार निषेध संगठन ओपीसीडब्लयू के साथ संयुक्त जांच टीम की सीरिया में रासायनिक हमले के बारे में जांच की मुद्दत एक साल के लिए बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से सीरिया के हलब और इद्लिब सहित उत्तरी भाग में क्लोरिन गैस और कुछ दूसरे पदार्थ से कई हमले हुए हैं।

रासायनिक हथियार निषेध संगठन ओपीसीडब्लयू के प्रमुख ने कहा कि इस तरह की 20 से ज़्यादा रिपोर्टें हैं यहां तक कि गुरुवार को भी सीरियाई अधिकारियों ने ख़ुद पर हुए रासायनिक हमलों की नई रिपोर्ट पेश की हैं।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम एक ख़त में बल दिया कि यह संगठन और रासायनिक हथियार निषेध संगठन हलब में आतंकियों के हाथों रासायनिक हथियार के इस्तेमाल पर ख़ामोश रहे हैं।

आतंकवादी गुटों ने हालिया दिनों में पूर्वी हलब के क्षेत्रों में क्लोरीन गैस युक्त मॉर्टर गोलों से नीराब और उसके आस-पास के क्षेत्रों को निशाना बनाया जिसमें दसियों आम नागरिक और सैनिक घायल हुए।

आतंकियों ने इसी प्रकार हलब में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट सीरियाई सेना के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए, जिसमें 30 सीरियाई सैनिक घुटन का शिकार हुए।

उधर मॉस्को में सीरिया के राजदूत रियाज़ हद्दाद ने बल दिया है कि आतंकवादी गुट, आतंकवाद के समर्थक देशों से रासायनिक हथियार हासिल करके सीरिया में इस्तेमाल करते हैं। (MAQ/N)