चेहलुम पैदल मार्च के श्रद्धालुओं की दुनिया के लोगों से अपील
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i29188-चेहलुम_पैदल_मार्च_के_श्रद्धालुओं_की_दुनिया_के_लोगों_से_अपील
इमाम हुसैन के चेहलुम में पैदल मार्च करने वाले श्रद्धालुओं ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी रैली बताते हुए विश्व समुदाय से अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की अपील की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १९, २०१६ १७:३४ Asia/Kolkata
  • चेहलुम पैदल मार्च के श्रद्धालुओं की दुनिया के लोगों से अपील

इमाम हुसैन के चेहलुम में पैदल मार्च करने वाले श्रद्धालुओं ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी रैली बताते हुए विश्व समुदाय से अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की अपील की है।

संवाददाता के अनुसार, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर पवित्र नगर नजफ़ से कर्बला तक मार्च करने वालों ने दुनिया के लोगों के नाम एक ख़त प्रकाशित किया है, जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों से अत्याचार से संघर्ष की अपील के साथ इस बात को स्पष्ट किया है कि साम्राज्यवादी अपने हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रों के बीच फूट डालते हैं।

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहुलम के मार्च में भाग लेने वालों ने पीड़ितों के समर्थन और आतंकवाद से संघर्ष पर विशेष बल दिया।

इस ख़त पर अबतक हज़ारों लोगों ने दस्तख़त किए हैं।  इस बात का अनुमान है कि 10 लाख से ज़्यादा लोग इस ख़त पर दस्तख़त करेंगे।

इस ख़त की इबारत सोशल नेटवर्क की साइटों पर अरबईन लेटर पेज के नाम से अरबी, फ़ारसी, उर्दू, तुर्की इस्तांबोली, अंग्रेज़ी और फ़्रांसीसी भाषा में मौजूद है।(MAQ/N)