हैदर अलएबादी की बैठक के दौरान अमरीकी हवाई हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i29689-हैदर_अलएबादी_की_बैठक_के_दौरान_अमरीकी_हवाई_हमला
तलअफ़र हवाई अडडे पर इराक़ के प्रधानमंत्री की बैठक के समय अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमला किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २६, २०१६ ०८:२५ Asia/Kolkata
  • हैदर अलएबादी की बैठक के दौरान अमरीकी हवाई हमला

तलअफ़र हवाई अडडे पर इराक़ के प्रधानमंत्री की बैठक के समय अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमला किया।

इराक़ के स्वयंसेवियों की कमान ने शुक्रवार की रात घोषणा की है कि जिस समय इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी, स्वयंसेवियों के कमांडरों के साथ तलअफ़र हवाई अड्डे पर बैठक कर रहे थे उसी समय अमरीकी नेतृत्व वाले अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन ने हवाई हमला किया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह आक्रमण गुरूवार को शाम को बजे उस समय किया गया जब हैदर अलएबादी एक कैंप में इराक़ी स्वयंसेवी कमांडरों से विचार-विमर्श कर रहे थे।  कमांडरों का कहना है कि गठबंधन सेना की ओर से फाएर किया गया मिज़ाइल कैंप से मात्र डेढ मीटर की दूरी पर गिरा जिससे कुछ लड़ाके घायल हो गए।  वहां पर मौजूद मिज़ाइल का निरीक्षण करने से पता चला कि यह हमला दाइश ने नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन के चालक रहित विमान ने किया।

ज्ञात रहे कि इराक़ के प्रधानमंत्री ने गुरूवार को नैनवा प्रांत में सैन्य कार्यवाहियों का मोर्चे पर जाकर निकट से निरीक्षण किया था और इस निरीक्षण के बाद उन्होंने तलअफ़र हवाई अड्डे पर इराक़ी स्वयंसेवी कमांडरों से एक बैठक की जिसके दौरान अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन के चालक रहित विमान से मिज़ाइल उस स्थान पर दाग़ा गया जहां हैदर अलएबादी बैठक कर रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 अक्तूबर को भी करकूक में रणक्षेत्र के निरीक्षण के समय उनपर राकेट से हमला किया गया था जिससे कोई क्षति नहीं हुई थी।