दाइश ने तुर्की को धमकी दी, जेहाद की धरती बताया
आतंकी गुट दाइश ने तुर्की को धमकी देते हुए इस देश को जेहाद की धरती बताया है।
तकफ़ीरी आतंकी गुट दाइश ने धमकी देते हुए कहा है कि अर्दोग़ान को दंडित किया जाना चाहिए।
दाइश के तुर्क सरग़ना अबू हसन तुर्की ने एक वीडियो संदेश में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान को साम्राज्यवादी बताते हुए कहा है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ कार्यवाहियों के लिए अर्दोग़ान को दंडित किया जाना चाहिए। इस वीडियो टेप में इसी तरह दाइश की ओर से तुर्की के विभिन्न नगरों को तबाह करने और उनमें धमाके किए जाने की धमकी दी गई है।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने भी शुक्रवार को इज़मीर नगर में अपने एक भाषण में बल देकर कहा था कि आतंकी गुट दाइश से कड़ा बदला लिया जाएगा। दाइश की ओर से दो तुर्क सैनिकों को ज़िंदा जलाने के चित्र और विडियो क्लिप सामने आने के बाद अर्दोग़ान का बयान प्रतिक्रिया स्वरूप सामने आया है। तुर्की के सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को इस्तंबोल नगर से दाइश के 31 आतंकियों को गिरफ़्तार किए जाने की सूचना दी थी। (HN)