दाइश ने हलब निवासियों के लिए बंद किया पानी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i32806-दाइश_ने_हलब_निवासियों_के_लिए_बंद_किया_पानी
आतंकी गुट दाइश ने फ़ुरात नदी से हलब शहर के लिए जाने वाली पाईप लाईन को काट दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ३०, २०१६ २०:२१ Asia/Kolkata
  • दाइश ने हलब निवासियों के लिए बंद किया पानी

आतंकी गुट दाइश ने फ़ुरात नदी से हलब शहर के लिए जाने वाली पाईप लाईन को काट दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के संचार माध्यमों ने शुक्रवार को जानकार सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि आतंकी गुट दाइश ने सुबह छह बजे हलब शहर जाने वाली पाईप लाईन को काट दिया।

इस सूत्र ने बताया कि दाइश ने फ़ुरात नदी से वाॅटर पंप के ज़रिए हलब को सप्लाई किए जाने वाले पानी की लाइन काट दी। सूत्र का कहना है कि हलब शहर की नगर पालिका और जल निगम कंपनी सीरिया की रेड क्रिसेंट संस्था के साथ मिलकर समस्या का समाधान करने और फिर से जलापूर्ति करने का प्रयास कर रही है।

यह एेसी स्थिति में है कि हलब शहर के बहुत से क्षेत्र, आतंकियों के निकलने के बाद, सप्लाई लाइन के ख़राब होने और वाॅटर पंप की ख़राबी की वजह से पानी की सुविधाओं से वंचित हैं।

आतंकियों ने इसी प्रकार पश्चिमी दमिश्क़ के वादिए बरदा क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से पानी की सप्लाई लाइन काट रखी है और इस क्षेत्र के निवासियों को सरकार टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई कर रही है। (AK)