बहरैन, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का क़हर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i33034-बहरैन_शांतिपूर्ण_प्रदर्शनकारियों_पर_पुलिस_का_क़हर
बहरैन के सुरक्षा बलों ने सितरा इलाक़े में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करके कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०२, २०१७ ००:५८ Asia/Kolkata
  • बहरैन, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का क़हर

बहरैन के सुरक्षा बलों ने सितरा इलाक़े में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करके कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

आले ख़लीफ़ा के सैनिकों के हमले में कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने के भी समाचार हैं।

प्रदर्शनकारी आले ख़लीफ़ा के तानाशाही शासन के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे और देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे।

इससे एक दिन पहले शनिवार को भी आले ख़लीफ़ा के सैनिकों ने देश के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सेख़ ईसा क़ासिम के घर के बाहर उनके समर्थन में धरना देने वालों पर हमला कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आले ख़लीफ़ा शासन ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता छीन लेने का एलान किया, उसके बाद से लोग उनके घर के सामने धरने पर बैठे हैं और सरकार का विरोध कर रहे हैं। msm