दाइश ने मूसिल यूनिवर्सिटी को धमाके से उड़ाया
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने मूसिल यूनिवर्सिटी के दंत चिकित्सा, साहित्य और आर्ट्स संकाय में धमाका किया।
तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, दाइश के आतंकियों ने मूसिल यूनिवर्सिटी के इन संकायों में धमाके के बाद इनमें मौजूद चीज़ों को बाहर स्थानांतरित कर दिया। उधर इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने मूसिल के उत्तरी छोर पर स्थित सुक्र और बलदियात इलाक़ों को नियंत्रण में लाने के बाद, मज़ारे इलाक़े की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। यह ऐसी हालत में है कि बलदियात मोहल्ले में इराक़ी कमान्डोज़ और दाइश के आतंकियों के बीच झड़प जारी थी।
कुर्दिस्तान पेट्रयाटिक संघ के मीडिया विभाग के प्रमुख ग़यास सोर्ची ने अर्बील में इरना से इंटरव्यू में कहा, “सोमवार की सुबह दाइश के आतंकियों ने मूसिल की हुदबा यूनिवर्सिटी के क़ानून संकाय की इमारत में धमाका किया।” इस यूनिवर्सिटी को दाइश ने पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो मूसिल शहर के केन्द्र में स्थित है। इससे पहले दाइश इस यूनिवर्सिटी के कुछ संकायों को ध्वस्त कर चुका है।
ग़ौरतलब है कि मूसिल की आज़ादी का दूसरा चरण 29 दिसम्बर से शुरू हुआ है। तबसे अब तक इराक़ी फ़ोर्सेज़ कई मुहल्लों को आज़ाद करा चुकी हैं। इस दौरान दाइश के बहुत से आतंकी ढेर हुए हैं। (MAQ/N)