इराक़ और जार्डन व्यापारिक संबंधों को विस्तृत करना चाहते हैं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i33751-इराक़_और_जार्डन_व्यापारिक_संबंधों_को_विस्तृत_करना_चाहते_हैं
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने कहा है कि उनकी सरकार जार्डन के साथ व्यापारिक संबंधों को बहाल करना चाहती और दोनों देशों के मध्य नई सीमाएं खोलना चाहती हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०९, २०१७ २०:२९ Asia/Kolkata
  • इराक़ और जार्डन व्यापारिक संबंधों को विस्तृत करना चाहते हैं

इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने कहा है कि उनकी सरकार जार्डन के साथ व्यापारिक संबंधों को बहाल करना चाहती और दोनों देशों के मध्य नई सीमाएं खोलना चाहती हैं।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने सोमवार को जार्डन के प्रधानमंत्री हानी अलमुक़ल्ला के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कहा था कि इराक़ और जार्डन के मध्य तरीबील पास, आधिकारिक पास है जो जून वर्ष 2014 में इराक़ पर दाइश के आतंकियों के हमलों और नैनवा, सलाहुद्दीन और अलअंबार प्रांतों के अतिग्रहण के बाद अब तक बंद है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने इराक़ी शहर बसरे से जार्डन की अक़बा बंदरगाह तक गैस और तेल पाइप लाइन के बारे में कहा कि शीघ्र ही ही दोनों देशों के मध्य इस पाइप लाईन पर सहमति हो जाएगी।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि इराक़ और जार्डन, आतंकवाद से संघर्ष, उत्तेजक बयानों से बचने और समस्त चुनौतियों से मुक़ाबले के बारे में सहमत हो गये हैं।

इस अवसर पर जार्डन के प्रधानमंत्री ने इराक़ को अपनी देश की महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में याद किया और कहा कि जार्डन, इराक़ की शांति व स्थिरता की रक्षा में संवेदनशील है।

जार्डन के प्रधानमंत्री हानी मुक़ल्ला इराक़ी अधिकारियों से मुलाक़ात के उद्देश्य से सोमवार को बग़दाद के एकदिवसीय दौरे पर थे। (AK)