पूर्वी सीरिया में दाइश की पराजय का क्रम जारी
आतंकी गुट दाइश, सेना के भीषण हमले के बाद दैरिज़्ज़ूर शहर के उपनगरीय क्षेत्रों से पीछे हटने पर विवश हो गया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही घंटे पहले दाइश के आतंकियों ने दैरिज़्ज़ूर के कुछ क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना ने शनिवार को दैरिज़्ज़ूर शहर के उपनगरीय क्षेत्र पर दाइश के हमले को विफल बना दिया था। सेना के इस हमले में दाइश का एक टैंक और तीन गाड़ियां तबाह हुईं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन झड़पों में दाइश के बहुत से आतंकी हताहत व घायल हुए हैं।
एक जानकार सूत्र ने शनिवार को इर्ना से बात करते हुए बताया कि दाइश के आतंकियों ने दैरिज़्ज़ूर के हवाई अड्डे पर दक्षिणी और पश्चिमोत्तरी क्षेत्रों से हमला किया किन्तु सेना ने समय रहते ही आतंकियों के हमले को विफल बना दिया।
इस जानकार सूत्र का कहना है कि सीरिया की सेना और दाइश के आतंकियों के मध्य भीषण झड़पें जारी थीं कि रूसी युद्धक विमानों ने झड़पों के स्थान पर दाइश के ठिकानों पर भीषण बमबारी कर दी । सीरिया की सेना ने तोपख़ानों की सहायता से भी दैरिज़्ज़ूर शहर के कुछ गांवों में दाइश के ठिकानों पर भीषण बमबारी की।
दाइश के आतंकियों ने दैरिज़्ज़ूर हवाई अड्डे के के पास झड़पों के दौरान इस शहर के दो क्षेत्रों पर जहां सेना का नियंत्रण है, मार्टर गोले फ़ायर किए। कुछ मीडिया सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में तीन आम नागरिक हताहत हो गये।
दैरिज़्ज़ूर प्रांत इराक़ का सीमावर्ती क्षेत्र है और फ़ुरात नदी के किनारे स्थित है। (AK)