ईरानी भारोत्तोलक एशिया महाद्वीप के सबसे ताक़तवर व्यक्ति बन गये
(last modified Sat, 17 May 2025 09:42:35 GMT )
May १७, २०२५ १५:१२ Asia/Kolkata
  • आयत शरीफ़ी ईरान के वज़न उठाने वाले खिलाड़ी, एशिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति बने
    आयत शरीफ़ी ईरान के वज़न उठाने वाले खिलाड़ी, एशिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति बने

पार्स टुडे – ईरान के सुपर हेवीवेट भारोत्तोलक के राष्ट्रीय खिलाड़ी ने एशियाई चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीतकर एशिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति का खिताब जीत लिया।

साल 2025 की एशियाई वज़न उठाने की चैम्पियनशिप का समापन चीन के जिआंगशान शहर में सुपर हेवीवेट वर्ग की प्रतिस्पर्धा के साथ हुआ, जिसमें ईरान के प्रतिनिधि आयत शरीफ़ी ने स्नैच में रजत पदक, क्लीन एंड जर्क में स्वर्ण पदक और कुल स्कोर में भी स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

पार्स टुडे ने न्यूज़एजेन्सी इर्ना के हवाले से बताया है कि इस प्रतियोगिता में ईरान के तीन ख़िलाड़ी प्रतिनिधि शामिल थे। इससे पहले अली आलीपूर ने 96 किलोग्राम वर्ग में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता था, जबकि अलीरेज़ा मोइनी ने स्नैच में स्वर्ण और कुल स्कोर में कांस्य पदक अपने नाम किया।

 

इस प्रकार ईरान ने कुल मिलाकर 5 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ अपनी भागीदारी समाप्त की। चीन के शानजियांग शहर में ईरानी खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के चलते, ईरान ने कुल 8 रंग-बिरंगे पदकों के साथ एशियाई चैंपियनशिप की पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। इस तालिका में पहला स्थान चीन को प्राप्त हुआ।

 

आयत शरीफ़ी ने स्नैच में यानी एक बार में वज़न उठाने में 195 किलोग्राम वज़न उठाकर रजत पदक हासिल किया। उन्होंने अपनी पहली स्नैच कोशिश में 185 किलोग्राम और दूसरी कोशिश में 191 किलोग्राम वज़न सफलतापूर्वक उठाया, और अंततः 195 किलोग्राम के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

 

क्लीन एंड जर्क यानी दो चरणों में वज़न उठाने में आयत शरीफ़ी ने कोरियाई चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 227 किलोग्राम वज़न उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ईरान के इस सुपर हेवीवेट राष्ट्रीय ख़िलाड़ी ने कुल 422 किलोग्राम वज़न उठाकर एशिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति का ख़िताब जीत लिया। mm