फ़िलिस्तीन के समर्थन पर बल
इस्लामी अन्तर संसदीय संघ ने फिलिस्तीनियों के समर्थन पर बल दिया है।
अफ़्रीकी देश माली की राजधानी बामाको में आयोजित इस्लामी अन्तर संसदीय संघ की 12वीं कांफ़्रेंस के घोषणापत्र में इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि फ़िलिस्तीनियों का हर प्रकार से समर्थन किया जाए। इस घोषणापत्र में इसी प्रकार शरणार्थी फ़िलिस्तीनियों की स्वदेश वापसी के साथ ही फ़िलिस्तीनियों के लिए यथाशीघ्र एक स्वतंत्र देश के गठन की मांग की गई है जिसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस हो।
इस्लामी अन्तर संसदीय संघ की बैठक में भाग लेने वालों ने अमरीका के इस प्रयास को ग़ैर क़ानूनी बताया है कि उसके दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस लाया जाए। इस संघ ने राष्ट्रसंघ के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में अवैध कालोनी निर्माण के काम को तत्काल रोकने की बात कही गई है। इस्लामी अन्तर संसदीय संघ ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्यों से मांग की है कि वे ज़ायोनी शासन के साथ हर प्रकार के सहयोग और सहकारिता को बंद करे।