सीरिया के कई अन्य शहरों पर सेना का नियंत्रण
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i35433-सीरिया_के_कई_अन्य_शहरों_पर_सेना_का_नियंत्रण
सीरिया की सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए पूर्वी हलब में दो अन्य क़स्बों को स्वतंत्र करा लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २९, २०१७ १८:०९ Asia/Kolkata
  • सीरिया के कई अन्य शहरों पर सेना का नियंत्रण

सीरिया की सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाहियों का क्रम जारी रखते हुए पूर्वी हलब में दो अन्य क़स्बों को स्वतंत्र करा लिया है।

सीरिया की सेना ने पूर्वी हलब में दाइश के आतंकियों के साथ युद्ध के दौरान शैख़दन और मशरफ़ा क़स्बों को स्वतंत्र कराने के साथ ही विभिन्न आतंकियों को हताहत व घायल कर दिया।

सीरिया की सेना ने इसी क्षेत्र में स्थित एनुल जहश क़स्बे से भी आतंकियों का सफ़ाया कर दिया है। एनुल जहश के आतंकियों का सफ़ाया हो जाने से सीरिया की सेना, तादफ़ क़स्बे के बहुत निकट पहुंच चुकी है।

सीरिया की सेना ने हालिया दिनों में 23 क़स्बों, गांवों, टीलों और फ़ार्मस को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र कराने में सफलता प्राप्त की है। थल सेना को तेज़ी से मिलने वाली सफलता, वायु सेना की सहायता से संभव हो सकी है। (AK)