सीरिया और तुर्की के सैनिकों के बीच झड़प, कई घायल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i36207-सीरिया_और_तुर्की_के_सैनिकों_के_बीच_झड़प_कई_घायल
तुर्की और सीरिया की सीमा पर दोनो देशों के सैनिकों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १०, २०१७ १८:११ Asia/Kolkata
  • सीरिया और तुर्की के सैनिकों के बीच झड़प, कई घायल

तुर्की और सीरिया की सीमा पर दोनो देशों के सैनिकों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं।

प्रेस टीवी के अनुसार शुक्रवार को सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने ख़बर दी है कि सीरिया के अलबाब नगर के पास तुर्की और सीरिया के सैनिक आपस में भिड़ गए।  तुर्की का समर्थन प्राप्त गुट फ़्री सीरियन आर्मी के एक सदस्य मुहम्मद अब्दुल्लाह ने बताया कि यह झड़प उस समय आरंभ हुई जब तुर्की के सैनिक, सीरिया के अलबाब नगर में घुसने लगे।  इस झड़प में तुर्की के 5 सैनिक बुरी तरह से घायल हो गए जबकि उनकी दो बक्तरबंद गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि 24 अगस्त 2016 को तुर्की ने दाइश से मुक़ाबले के बहाने अपने बहुत से सैनिकों को ज़बरदस्ती सीरिया भेज दिया था।  तुर्की के यह सैनिक, दाइश से मुक़ाबला करने के बजाए वहां पर दाइश के आतंकवादियों का समर्थन कर रहे थे।

इसी बीच सीरिया के विदेशमंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि तुर्की का उद्देश्य, दाइश से मुक़ाबला करना नहीं है बल्कि तुर्की क्षेत्र में आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है।