सीआईए ने दिया सऊदी अरब के युवराज को अवार्ड
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i36293-सीआईए_ने_दिया_सऊदी_अरब_के_युवराज_को_अवार्ड
अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए ने सऊदी अरब के युवारज को अवार्ड दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ११, २०१७ १९:४३ Asia/Kolkata
  • सीआईए ने दिया सऊदी अरब के युवराज को अवार्ड

अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए ने सऊदी अरब के युवारज को अवार्ड दिया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार आतंकवादियों के सबसे बड़े समर्थक अमरीका ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ अभियान में सऊदी शासन की सेवाओं की सराहना करते हुए सऊदी युवराज को अवार्ड दिया है।

सऊदी समाचार सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युवराज मोहम्मद बिन नाएफ़ बिन अब्दुल अज़ीज़ को शुक्रवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में एक समारोह के दौरान सीआईए का जॉर्ज टेनेट नामक अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर युवराज मोहम्मद बिन नाएफ़ ने सऊदी अरब और अमरीका के सामरिक संबंधों की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि उनका देश, कट्टरपंथ और आतंकवाद का मुक़ाबला कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी युवारज ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ तथाकथित अभियान के आधार पर, ऐसी स्थिति में अमरीकी पुरस्कार प्राप्त किया है कि जब अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प, मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक अध्यादेश जारी करके ईरान सहित सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रम्प के इस फ़रमान को अमरीकी अदालत में चुनौती दी गई और अदालत ने भी अमरीकी राष्ट्रपति के इस आदेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया। (RZ)