दाइश ने उत्तरी सीरिया में 40 लोगों को जान से मारा
-
इस फ़ाइल फ़ोटो में दाइश के आतंकी सीरिया के उत्तरी प्रांत रक़्क़ा के तल अब्यज़ क़स्बे में सड़क पर परेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं
सीरियाई सेना के हाथों हो रही लगातार पराजय के बीच तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत के निकट 40 लोगों को मार डाला।
सीरिया की संयुक्त कमान के मीडिया ब्यूरो ने शनिवार को एक बयान में बताया कि हलब प्रांत से 40 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित अलबाब क़स्बे में दाइश ने 40 लोगों को इकट्ठा किया और फिर उन सबको मार डाला। यह घटना ऐसी हालत में घटी है जब तुर्की समर्थित मिलिटेंट्स और दाइश के आतंकियों के बीच अलबाब क़स्बे के बाहरी छोर पर भीषण झड़पें जारी हैं।
तुर्क सेना की तोपख़ाना इकाई ने इस सीमावर्ती क़स्बे के भीतर और बाहर बनी चौकियों पर गोले बरसाए।
ग़ौरतलब है कि 24 अगस्त 2016 को तुर्क वायु सेना और थल सेना की विशेष इकाई ने फ़्री सीरियन आर्मी के मिलिटेंट्स की मदद करने और सीमावर्ती इलाक़े को दाइश के आतंकियों और कुर्द पीपल्ज़ प्रोटेक्शन यूनिट व डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी के लड़ाकों के नियंत्रण से निकालने के लिए ‘फ़ुरात कवच अभियान’ के नाम से सीरिया के भीतर कार्यवाही शुरु की।
यह घुसपैठ सीरिया के ख़िलाफ़ तुर्की का पहला बड़ा सैन्य हस्तक्षेप था जिसकी सीरियाई सरकार ने देश की संप्रभुता के उल्लंघन के कारण कड़ी आलोचना की। (MAQ/N)