शोकसभा पर सऊदी आक्रमण से हमारा संकल्प बढ़ा हैः अंसारुल्लाह
यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन का कहना है शोकसभा पर सऊदी अरब ने आक्रमण करके हमारे संकल्प को बढ़ा दिया है।
यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन ने बयान जारी करके कहा है कि अरहब क्षेत्र में सऊदी युद्धक विमानों द्वारा हवाई हमले ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध हमारे प्रतिरोध को और बढ़ा दिया है। इस बयान में यमन पर हो रहे हमलों पर विश्व समुदाय की चुप्पी की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। अंसारुल्लाह के बयान में जनता से मांग की गई है कि वह शत्रु के मुक़ाबले में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिरोध करे।
ज्ञात रहे कि यमन की राजधानी सनआ के उत्तरी क्षेत्र अरहब में सऊदी युद्धक विमानों ने एक शोकसभा पर बमबारी कर दी जिसमें 6 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोग शहीद हो और 10 अन्य घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सऊदी युद्धक विमान यमन में शोकसभा पर आक्रमण करके निर्दोष यमनवासियों का जनसंहार कर चुके हैं।
सऊदी अरब मार्च 2015 से यमन के विरुद्ध आक्रमण कर रहा है जिसे अमरीका और ब्रिटेन का खुला समर्थन प्राप्त है। इस आक्रमण में कम से कम 38000 लोग हताहत और घायल बताए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त युद्धक विमानों ने सुनियोजित ढंग से यमन के मूलभूत ढांचे को भारी क्षति पहुंचाई है।