यूएन ने की सनआ में शवयात्रा पर सऊदी बमबारी की भर्त्सना
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i36656-यूएन_ने_की_सनआ_में_शवयात्रा_पर_सऊदी_बमबारी_की_भर्त्सना
संयुक्त राष्ट्र संघ और यमनी अधिकारियों ने राजधानी सनआ के निकट अंतिम संस्कार के एक समारोह पर सऊदी अरब के गुरुवार के हवाई हमले की भर्त्सना की है। इस हमले में 1 बच्चा और 9 औरतें हताहत हुयीं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १७, २०१७ १३:४१ Asia/Kolkata
  • 16 फ़रवरी 2017 की यह तस्वीर सनआ के उत्तर में स्थित अरहाब इलाक़े में अंतिम संस्कार के स्थल पर सऊदी हवाई हमले की है
    16 फ़रवरी 2017 की यह तस्वीर सनआ के उत्तर में स्थित अरहाब इलाक़े में अंतिम संस्कार के स्थल पर सऊदी हवाई हमले की है

संयुक्त राष्ट्र संघ और यमनी अधिकारियों ने राजधानी सनआ के निकट अंतिम संस्कार के एक समारोह पर सऊदी अरब के गुरुवार के हवाई हमले की भर्त्सना की है। इस हमले में 1 बच्चा और 9 औरतें हताहत हुयीं।

ग़ौरतलब है कि 8 अक्तूबर 2016 को भी सनआ में सऊदी अरब के इसी तरह के हमले में 140 से ज़्यादा लोग हताहत और 525 घायल हुए थे।

गुरुवार को अंसारुल्लाह की राजनैतिक परिषद ने सऊदी अरब के इस हवाई हमले की ‘बर्बरतापूर्ण अपराध’ के रूप में निंदा की है। सऊदी युद्धक विमान ने सनआ के उत्तर में स्थित अरहाब इलाक़े में एक शवयात्रा पर बमबारी की थी।

इस बयान में आया है, “इस हमले ने एक बार फिर दुश्मन की बर्बरता को स्पष्ट कर दिया और यह साबित कर दिया कि दुश्मन किसी भी मानवीय मूल्य या धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं करता।”

सऊदी अरब के इस बर्बरतापूर्ण हमले की संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवीय मामलों के विभाग ओसीएचए ने भी कड़ी निंदा करते हुए इस घटना पर हैरत जतायी है।

8 अक्तूबर 2016 को सनआ में अंतिम संस्कार के समारोह के हाल पर सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन के हवाई हमले में मारे गए एक व्यक्ति के शव को ले जाते लोग

 

ओसीएचए के संयोजक जेमी मैक्गोल्डरिक ने बयान में कहा, “विवाद में शामिल पक्षों की जंग लड़ने की शैली के नतीजे में यमन में आम नागरिक मारे जा रहे हैं जैसा कि इस शैली की मिसाल सबसे ताज़ा घटना है कि जिसका मूल बच्चे और औरतें अपनी जान से चुका रहे हैं।” (MAQ/N)