सीरियाई सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i38256-सीरियाई_सेना_ने_दर्जनों_आतंकवादियों_को_मौत_के_घाट_उतार_दिया
सीरियाई सेना ने हलब के पूर्वी उपनगरीय इलाक़ों में एक अभियान के दौरान, दर्जनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १४, २०१७ १०:३८ Asia/Kolkata
  • सीरियाई सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया

सीरियाई सेना ने हलब के पूर्वी उपनगरीय इलाक़ों में एक अभियान के दौरान, दर्जनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

नशरा न्यूज़ वेबसाइट ने हलब के उपनगरीय इलाक़ों में सीरियाई सेना के सफल अभियान की पुष्टि करते हुए कहा है कि सीरियाई सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को सीरियाई सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जिसमें आतंकवादियों को भारी जानी व माली नुक़सान उठाना पड़ा।

सीरियाई सेना ने ऐतिहासिक शहर पालमीरा के उत्तर में स्थित सवामे इलाक़े को भी आतंकवादियों के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया।

दरआ अलबलद में भी सीरियाई सैनिकों ने आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट के ठिकानों को निशाना बनाया और कई इलाक़ों को आज़ाद करा लिया। msm